हरियाणा की स्कूली किताबों तक पहुंची भारत के राष्ट्रगान को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली फर्जी खबर

  • Follow Newsd Hindi On  
Central government took this decision regarding opening of school and college

भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण मन…’ दुनिया में सबसे अच्छा है। दो-ढाई साल पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ाई गई कि संयुक्त राष्ट्र की शाखा यूनेस्को (UNESCO) ने भारत के राष्ट्रगान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित किया है। यह अफ़वाह व्हाट्सएप, ट्विटर, फ़ेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स पर जंगल में आग की तरह फैल गई। अब यह अफवाह हरियाणा की स्कूली किताबों तक पहुँच गयी है। ट्विटर पर एक पत्रकार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए ‘झरोखा-5’ नामक किताब छपवाई है। इसमें बताया गया है कि यूनेस्को ने हमारे राष्ट्रगान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित किया है।


किताब के पन्नों की तस्वीर में लिखा हुआ है कि हमारा राष्ट्रगान सिर्फ हमारी पहचान नहीं है, बाकि हमारा सम्मान, प्रतिष्ठा और अभिमान है। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि यूनेस्को ने जन-गण मन को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान घोषित किया है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब UNESCO या NASA जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के नाम पर भारत से संबंधित कोई भ्रम या झूठ फैलाया गया हो। यूनेस्को पहले ही इस खबर को झूठ बताकर इसका खंडन कर चुका है।



इस देश में सोशल मीडिया पर पाबंदी, ट्विटर चलाने पर होती है जेल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)