INDvsNZ: न्‍यूजीलैंड दौरे में तेंदुलकर और सहवाग का रिकार्ड तोड़ सकते हैं धोनी

  • Follow Newsd Hindi On  
INDvsNZ: आगामी दौरे में तेंदुलकर और सहवाग का रिकार्ड तोड़ सकते हैं धोनी

हाल के सफल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारतीय टीम अब न्‍यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टीम का न्‍यूजीलैंड में 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने का कार्यक्रम है। सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी पर खासतौर पर सबकी निगाहें रहेंगी। धोनी इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे हैं। अपनी बल्‍लेबाजी से धोनी ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उनकी स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठा रहे थे। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भी धोनी अपने लिए यादगार बना सकते हैं। इस सीरीज में उनके पास सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

भारत की ओर से न्‍यूजीलैंड में वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में धोनी इस समय तीसरे स्‍थान पर हैं। इस मामले में पहले स्‍थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड में 18 मैचों में 652 रन बनाए हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग 12 वनडे मैचों में 598 रनों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। धोनी ने न्‍यूजीलैंड में खेले गए 10 मैचों में 456 रन बनाए हैं। सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए धोनी को 197 रन बनाने की जरूरत है। धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे इस बात की पूरी संभावना है कि सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को वे पीछे छोड़ने में सफल रहेंगे।


वहीं दूसरी तरफ न्‍यूजीलैंड में वनडे मैचों में रनों के मामले में सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए धोनी को 143 रन की जरुरत है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 23 जनवरी से शुरू  होगी। सीरीज का पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मानगुनई और तीसरा भी इसी स्‍थान पर 28 जनवरी को खेला जाएगा। चौथा वनडे मैच 31 जनवरी को हेमिल्‍टन में जबकि आखिरी वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन में होगा।


Video: जब धोनी ने कहा, गेंद ले लो नहीं तो कहेंगे संन्यास ले रहा हूँ

37 की उम्र में धोनी का धमाल, 8 साल बाद बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)