इंफोसिस फिर करेगी शेयरों को बायबैक, देगी विशेष लाभांश

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 8 जनवरी (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस एक बार फिर अपने शेयरों का बायबैक करेगी और अपने शेयरधारकों को विशेष लाभांश (वित्त वर्ष 2018-19 के लिए) का भुगतान करेगी।

 कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईटी दिग्गज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल इसके पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक, विशेष लाभांश और पूंजी आवंटन नीति पर अपनी 11 जनवरी को होनेवाली बैठक में चर्चा करेंगे।”


निदेशक मंडल ने अपनी 13 अप्रैल 2018 को हुई बैठक में पूंजी आवंटन नीति को मंजूरी प्रदान कर दी थी।

फाइलिंग में कहा गया, “बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी उसी दिन 11 जनवरी को शेयर बाजारों को दी जाएगी।”

करीब 11 अरब डॉलर की आउटसोर्सिग कंपनी ने साल 2017 के दिसंबर में 11.3 करोड़ रुपये के इक्टिवटी शेयरों का बायबैक किया था और 1,150 रुपये प्रति शेयर (5 रुपये के फेस वैल्यू पर) 13,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।


कंपनी ने खुदरा निवेशक जिन्होंने 1 फीसदी से ज्यादा शेयर कंपनी को बेचा उनमें कंपनी के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति (13,92,682 शेयर), और अन्य संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन की पत्नी सुधा गोपालक्रिष्णन (15,00,000 शेयर) शामिल थे।

कंपनी को प्रमोटरों में सुधा के पास सबसे ज्यादा 2.14 फीसदी शेयर थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)