कावासाकी की निन्जा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
Kawasaki Ninja ZX-6R Supersport Bike Launch Launch, so is the price

भारत में  निन्जा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक लॉन्च हो गयी है, इंडिया कावासाकी ने  अपनी इस नई बाइक की एक्सशोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए रखी है। बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर लेना अक्टूबर 2018 में ही शुरू कर दिया था इसीलिए इसीलिए जिन भी ग्राहकों ने पहले से इस बाइक की बुकिंग कर रखी है उन्हें फरवरी 2019 से निन्जा ZX-6R की डिलिवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

कावासाकी निन्जा ZX-6R भारत में कावासाकी की इकलौती सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकल है और इसे बेबी निन्जा ZX-10R का नाम भी दिया गया है यह सड़कों और रेसट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बनाई गई है।
इंडिया कावासाकी ने इस बाइक को अपडेटेड डिज़ाइन के साथ बदली हुई गियरिंग और क्विकशिफ्टर सामान्य तौर पर दिया है और यह सिंगल सीटर बाइक है।


इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने लॉन्च पर कहा कि, “हम निन्जा ZX-6R को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हैं जिसने वर्ल्ड एसएसपी रेसिंग कॉम्पिटिशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां ये बाइक दुनियाभर के रेसिंग कॉम्पिटिशन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं हमें आशा है कि भारतीय ग्राहकों को भी यह बाइक चलाने में बहुत मज़ा आएगा।” निन्जा ZX-6R को तकनीकी रूप से एडवांस बनाया गया है और बाइक को केआईबीएस (कावासाकी इंटेलिजैंट एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम), ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर दिया गया है साथ ही LED हैडलैंप्स, LED टेललाइट, स्मार्ट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ बड़ा एनेलॉग टेकोमीटर दिया गया है जो एक तरफ वॉर्निंग लैंप्स और दूसरी तरफ गियर पोज़िशन इंडिकेटर और मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन से घिरा हुआ है और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में फ्यूल गेज और रिमेनिंग रेन्ज फंक्शन भी दिया गया है।

नई कावासाकी निन्जा ZX-6R में 636cc का इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 128 bhp पावर और 70.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जिसमें नए तरीके की गियरिंग दी गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)