9/11 हमले में बाल-बाल बचा था शख्स, नैरोबी हमले में किस्मत ने नहीं दिया साथ

  • Follow Newsd Hindi On  
9/11 हमले में बचे, नैरोबी हमले में किस्मत ने नहीं दिया साथ

अमेरिका पर हुए 9/11 हमले में बच गए अमेरिकी शख्स की केन्या की राजधानी नैरोबी में होटल पर हुए आतंकी हमले में मौत हो गई। मारे गए शख्स का नाम जेसन स्पिंडलर है। मृतक के भाई जोनाथन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दुर्भाग्य से जेसन की किस्मत ने उनका साथ यहाँ नहीं दिया।

एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मृतक की मां सारा स्पिंडलर ने कहा, “मेरा बेटा विकासशील देशों के उभरते बाजारों की बेहतरी के लिए काम कर रहा था।”


ज्ञात हो की नैरोबी के वेस्टलैंड्स इलाके में स्थित लग्जरी होटल डुस्टीडी-2 पर बीते 15 जनवरी को हमला हो गया था और बड़ी संख्या में होटल में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया गया था। हमले की जिम्मेदारी सोमालिया के आतंकी समूह अल-शबाब ने ली है। अल-शबाब केन्या के पड़ोसी देश सोमालिया का एक खतरनाक आतंकी संगठन है और उस क्षेत्र में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करता रहता है।

अब जबकि आपरेशन समाप्त हो गया है और होटल को मुक्त करा लिया गया है, तब मृतकों की पहचान कर उनके बारे में जानकारी ईकट्ठा की जा रही है। हमले में अबतक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें 05 हमलावर भी शामिल हैं। दर्जनों अन्य घायलों का ईलाज नैरोबी के अस्पतालों में चल रहा है।

पुलिस महानिदेशक जोसेफ बोनेट ने मीडिया से कहा, “पांच आतंकी थे और सभी को मार गिराया गया है।”


वहीं केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए टीवी पर कहा, “हम हर उस व्यक्ति को ढूंढ निकालेंगे जो इस जघन्य हमले में किसी न किसी रुप में शामिल है।”


ताइवान की मदद करने पर भारत और अमेरिका पर भड़का चीन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)