मध्य प्रदेश पुलिस के अच्छे दिन, साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 3 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के लिए गुरुवार से अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है, क्योंकि उन्हें आज से साप्ताहिक अवकाश मिलने लगा है।

राज्य में पहले दिन लगभग 8000 पुलिसकर्मी अवकाश पर हैं।


कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का भरेासा दिलाया गया था। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद एक माह के भीतर पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाने लगा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “पुलिस कíमयों को एक दिन के अवकाश का जो वचन हमने दिया था, उसे प्रतिबद्घता के साथ पूरा किया गया। मैं सभी पुलिस कíमयों को बधाई देते हुए कामना करता हूं कि वे अपने परिवार को पूरा समय दें।”

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, “आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे साथ आपके जीवन में आने वाला हर पल पहले से बेहतरीन होगा।”


मध्य प्रदेश संभवत: देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने लगा है।

राज्य में पहले दिन राजधानी के लगभग 300 और पूरे प्रदेश के 8000 पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश पर है। इस दौरान रिजर्व पुलिस बल का सहयोग लिया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)