फ्रांस के हैकर का दावा – अज्ञात शख्स ने हैक की पीएम मोदी की वेबसाइट

  • Follow Newsd Hindi On  
फ्रांस के हैकर इलियट एंडरसन का दावा - अज्ञात शख्स ने हैक की पीएम मोदी की वेबसाइट narendramodi.in hacked claims french hacker Elliot Anderson | newsd - Hindi News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट ‘नरेंद्र मोदी डॉट इन’ (narendramodi.in) सोमवार को हैक हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात सूत्र ने पीएम मोदी की वेबसाइट पर एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया, जिसमें फ्रांस के एक चर्चित हैकर का नाम लिखा था। फ्रांस से ताल्लुक रखने वाले इलियट एंडरसन नामक इस हैकर ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि मोदी की वेबसाइट को हैक करने वाले अज्ञात हैकर के पास वेबसाइट के डेटा बेस से जुड़ी सभी जानकारियां हैं। इलियट ने नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह उससे संपर्क करें और वेबसाइट की सुरक्षा ऑडिट जल्द से जल्द करवाएं।


इलियट ने एक और ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने पीएम मोदी की वेबसाइट हैक नहीं की और उनके आग्रह करने के बाद अज्ञात हैकर ने वेबसाइट से टेक्स्ट फाइल को डिलीट कर दिया है। ज्ञात हो कि इलियट एंडरसन खुद को सिक्योरिटी रिसर्चर बताते हैं और भारतीय नागरिकों के आधार डेटा की सुरक्षा पर भी सवाल उठाते रहे हैं।


सेना के 50 जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थी ISI एजेंट, एक जवान गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)