नेपियर वनडे में “सन होल्ड प्ले”: जब बल्लेबाज़ों की नज़रों में चढ़ गया सूरज

  • Follow Newsd Hindi On  
नेपियर वनडे में "सन होल्ड प्ले": जब बल्लेबाज़ों की नज़रों में चढ़ गया सूरज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच के दिन एक नजारा यह देखने को मिला, जब सूरज की तेज रोशनी के कारण गेंद का सामना करने में असमर्थ नजर आए भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखते हुए न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी पहले वनडे मैच के खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया। मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (29) और कप्तान विराट कोहली (2) पर नाबाद थे। इससे पूर्व भारतीय टीम को झटका तब लगा जब टीम की ओर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) बने। उन्हें डग ब्रैसवेल ने पवेलियन भेजा। इस मैच में शिखर धवन ने सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। इस सूची में कप्तान कोहली पहले स्थान पर हैं। कोहली ने 114 पारियों में 5,000 रन पूरे किए, वहीं धवन ने 118 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

क्या है सन होल्ड प्ले?

सन होल्ड प्ले‘ आमतौर पर क्रिकेट से जुड़ा हुआ शीर्षक नहीं है, लेकिन नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहले वनडे के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। भारत पारी में चेस के दौरान पारी के 10 वें ओवर में, डिनर ब्रेक के बाद 30 मिनट के लिए खेल को रोका गया, जो सूरज का सीधे बल्लेबाज़ों की दृष्टि (सूर्य की रोशनी की वजह से खिलाडी ठीक से देख नहीं पा रहे थे) में आ जाने से था। स्ट्राइक पर बल्लेबाज शिखर धवन के पास अंपायरों के लिए सिर्फ एक ही शब्द था -“हमे दिक्कत हो रही है” | इसके बाद तब तक खेल को रोकने का फैसला किया जब तक कि अंपायर खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार नहीं करते। जिसके बाद अंत में निर्धारित ओवरों में से एक ओवर कम करके भारत को 49 ओवरों में 156 का संशोधित लक्ष्य मिला |


अब जानिये पूरा मामला

आमतौर पर क्रिकेट की पिचें उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थित होती हैं, लेकिन नेपियर की पिच पूर्व-पश्चिम दिशा में है, जिससे इस समस्या का जन्म हुआ। अंपायर शॉन जॉर्ज ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “बल्लेबाजों की नजरों में सूरज सीधे आ गया है। इसलिए हमें खिलाड़ियों, अंपायरों की सुरक्षा पर विचार करना है। इसलिए हमने जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता है, तब तक खेल को निलंबित करने का फैसला किया है। मैंने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में पहली बार मैंने कुछ देखा है। क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हो सकता है, उन्होंने (शॉन जॉर्ज ) अपनी बात रखते हुए कहा” |

पढ़िए सन होल्ड प्ले के किस्से

यह पहली बार नहीं है कि नेपियर ने ‘सनस्ट्राइक प्ले के साथ ऐसी स्थिति का सामना किया, जिससे खेल में रुकावट पैदा हुई। इससे पूर्व इस महीने की शुरुआत में, 19 जनवरी को, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और कैंटरबरी के बीच सुपर स्मैश मैच में सूरज के कारण खेलने में कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी, जबकि जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक टी 20 मैच के समय भी इसी कारण से खेल रोका गया था।

बल्लेबाज़ों की आंखों में सूरज की रोशनी पड़ने से कई अन्य क्रिकेट मैच भी प्रभावित हुए थे

  1. 1995 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट का पहला दिन,
  2. दिसंबर 1996 में गुजरांवाला में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे,
  3. जून 2006 में फ्रेंड्स प्रोविडेंट सीरीज़ में डर्बीशायर और नॉटिघमशायर के बीच का खेल

ये सभी क्रिकेट जगत में सन होल्ड प्ले के कुछ उदाहरण हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)