राहुल गाँधी का बड़ा ऐलान- 2019 में सरकार बनी तो लाएंगे न्यूनतम आय गारंटी स्कीम

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: जीते तो एक जीएसटी और आय गारंटी लाएंगे राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश के सभी लोगों को न्यूनतम आय (मिनिमम इनकम) मुहैया कराने की घोषणा की है। अपने इस ऐलान को ऐतिहासिक बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “अगर 2019 के चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो देश केसभी नागरिकों को मिनिमम इनकम गारंटी मुहैया करायी जायेगी।” उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी दूसरे देश में जनकल्याण की ऐसी कोई नीति नहीं है।

यूपीए सरकार की मनरेगा और भोजन के अधिकार जैसे कानूनों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी।



राहुल ने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी लागू होने के बाद देश के हर गरीब को बैंक खाते में न्यूनतम आय प्राप्त होगी। भारत में कोई भी व्यक्ति बिना भोजन के नहीं रहेगा, कोई भी गरीब नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम हर राज्य में ऐसा करेंगे और कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर गरीब को न्यूनतम आय प्राप्त हो।

राहुल ने किसान रैली से पहले छत्तीसगढ़ के किसानों को कर्ज माफ़ी के चेक बांटे। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है, लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये हैं। क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है।


मां सोनिया गाँधी के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे राहुल गाँधी, देखे तस्वीरें

राहुल, प्रियंका के इर्द-गिर्द नए-पुराने कई चेहरे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)