सभी 5 क्रिकेट चयनकर्ताओं को 20-20 लाख रुपये का पुरस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अखिल भारतीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

  बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।


भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 70 साल बाद आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और अपनी इसी सफलता को वनडे में भी दोहराया। भारत ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटका तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की।

बीसीसीआई ने बयान में कहा है कि, “बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।”

सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के दोनों सदस्य- विनोद राय और डायना इडुल्जी ने भी टीम को बधाई दी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)