बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  
बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति supreme court denies rath yatra permission to bjp west bengal | Newsd - Hindi News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल राज्य में बीजेपी की रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि रथयात्रा को लेकर ममता बनर्जी सरकार और राज्य पुलिस की चिंता जायज है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि बीजेपी रथयात्रा को लेकर नया प्लान लेकर आती है तो उस पर नए सिरे से विचार किया जा सकता है।


गौरतलब है कि पिछले महीने कोलकाता हाईकोर्ट ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की, कूचबिहार से प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ने का अंदेशा जताते हुए बीजेपी को रथयात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे पहले पश्‍चिम बंगाल सरकार ने भी सांप्रदायिक तनाव का हवाला देते हुए बीजेपी की रथ यात्रा को अनुमति देने से मना कर दिया था। इसके बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

सुनवाई के दौरान राज्य पुलिस की ओर से पेश हुए वकील आनंद ग्रोवर ने दलील दी थी कि बीजेपी की रथ यात्रा की व्यापकता को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी कुछ जिलों में सभाएं कराना चाहती है तो इसकी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन इतने व्यापक स्तर की रैलियों को मंजूरी नहीं दी जा सकती।



क्या बोले अखिलेश-मायावती, पढ़ें मोदी-शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक टाली

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)