बसपा सुप्रीमो मायावती की टि्वटर पर इंट्री, इस नेता के कहने पर जुड़ीं टि्वटर से

  • Follow Newsd Hindi On  
भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं 'चौकीदार' महत्वपूर्ण : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमों मायावती आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर सक्रिय हो गई हैं। मायावती का टि्वटर हैंडल पिछले साल अक्टूबर महीने में बनाया गया था, लेकिन पहला ट्वीट 22 जनवरी 2019 को किया गया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हेलो, भाई और बहनों। मैं आदर सम्मान के साथ टि्वटर परिवार से खुद का परिचय करा रही हूं। यह मेरी शुरुआत है. भविष्य की बातचीत, टिप्पणी @sushrimayawati  मेरे आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर होंगी, शुक्रिया।


मायावती का टि्वटर हैंडल बुधवार सुबह तक वेरिफाइड नहीं था, राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जैसे ही उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी तो उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती गई। फिर बुधवार 10 बजे के करीब वह वेरिफाइड हो गया। खबर लिखे जाने तक उनके फॉलोवर्स की संख्या करीब नौ हजार थी। वहीं मायावती अभी @Twitter Support को फॉलो कर रहीं हैं। बसपा के दूसरे नंबर के नेता सतीश मिश्रा भी ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे भी जल्ट टि्वटर पर दिखाई देंगे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को उनका टि्वटर पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपने टि्वटर पर आने के मेरे आग्रह को माना उसके लिए शुक्रिया। तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद ही लोगों को महसूस हुआ कि मायावती टि्वटर पर आई गईं हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई। हमारी 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में टि्वटर ज्वाइन करने के मेरे आग्रह को मानने और उसका सम्मान करने पर खुशी हुई।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)