BJP में शामिल हुईं बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष, नागरिकता पर उठे सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में बांग्लादेश की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। इस दौरान सुश्री घोष को बीजेपी का झंडा सौंपा गया। गौरतलब है कि अंजू घोष 1989 से बांग्लादेश की फिल्मों में काम कर रही हैं और वहां के लोग उनके अभिनय के दीवाने हैं।

जैसे ही अंजू ने बीजेपी का दामन थामा वैसे ही उनकी नागरिकता को लेकर सवाल भी तेज हो गए। मीडिया ने उनकी वर्तमान नागरिकता के बारे में पूछा, तो उन्होंने इस पर बोलने से इनकार कर दिया।


आपको बता दें कि अंजू बांग्ला फिल्मों की एक चर्चित अभिनेत्री हैं। 1989 में, उनकी फिल्म ” बेडर मेये जोसना ” (जोसना, जिप्सी बेटी) ने बांग्लादेश फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में टीएमसी के नेताओं के साथ-साथ कई क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ समय पहले कहा था कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई चरण में लोग बीजेपी में शामिल होंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)