फरवरी से DTH में होगा बड़ा बदलाव, जानें ग्राहकों पर क्या होगा असर

  • Follow Newsd Hindi On  
कंपनियां लायीं ग्राहकों के लिए बेस्ट DTH प्लान्स, यहां देखें पूरी जानकारी

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 1 फरवरी 2019 से ब्रॉडकास्टर्स के लिए नये नियम ला रही है। इससे DTH उपयोगकर्ताओं का अनुभव बदल जाएगा। ये नियम पिछले साल के 29 दिसंबर से ही लागू होने वाले थे, मगर फिर इसे टाल दिया गाया था।

TRAI ने भारत के सभी DTH और केबल ऑपरेटर्स को यह आदेश दिया है कि वो नए नियम का पालन करें। नए रेग्यूलेशन के तहत ग्राहक सिर्फ उन चैनल्स के लिए पैसे देंगे जो उन्हें देखने होंगे। इससे पहले तक ऐसा नहीं था। नए नियम के बाद TV सब्सक्रिप्शन के तौर-तरीके बदल जाएंगे।


अब आपको फ्री टू एयर चैनल्स के लिए पैसे देने होंगे, लेकिन इसके अलावा आपको दूसरे सभी चैनल्स के लिए पैसे नहीं देने होंगे। इससे पहले तक ऑपरेटर्स ऐसे पैकेज देते थे जिसमें सैकड़ों चैनल्स होते थे और इन सब के लिए पैसे लिए जाते थे। लेकिन फरवरी की शुरुआत से आप जिन चैनल्स को देखना चाहेंगे उनके लिए ही पैसे देने होंगे। हालांकि अब भी ऑपरेटर्स चैनल्स के पैकेज बेचेंगे, लेकिन ये आपके हिसाब से तय होगा।

TRAI के नए नियम के बाद ग्राहकों पर कोई भी चैनल थोपा नहीं जाएगा। टीवी स्क्रीन पर हर चैनल के सब्सक्रिप्शन की कीमत दिखेगी और आप इसे ग्राहक सेवा को कॉल करके या उस ब्रॉडकास्टर की वेबसाइट पर जा कर सब्सक्राइब कर सकते हैं।  TRAI के मुताबिक ग्राहकों के पास 100 स्टैंडर्ड डेफिनिशन के चैनल्स चुनने की आजादी होगी। इसे वो अपनी तरह से तय कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो फ्री चैनल रखें या फिर पेड चैनल। पेड चैनल के लिए अलग से पैसे देने होंगे, जबकि फ्री चैनल्स के लिए एक तय राशि देनी होगी। TRAI ने कहा है कि इस पैक की अधिकतम प्राइस 130 रुपये होगी, सर्विस टैक्स अलग से।

यानी आप अगर 130 रुपये देंगे तो आपको 100 चैनल्स दिए जाएंगे। ये 100 चैनल्स फ्री या पेड चैनल्स हो सकते हैं। यह पूरी तरह से ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वो इन 100 चैनल्स में से कौन से फ्री रखेगा या कौन से पेड रखेगा।


वैसे ग्राहक जिनकों 100 से ज्यादा चैनल्स चाहिए उनके लिए ऑप्शन ये है कि उन्हें 25 चैनल कैपेसिटी के लिए 20 रुपये अधिक देने होंगे। यानी आपको 125 चैनल कैपेसिटी चाहिए तो आपको 130+20(150) रुपये देने होंगे। फिर आपकी मर्जी इनमें फ्री चैनल कितने रखेंगे या पेड चैनल रखेंगे।


मेरा ध्यान हमेशा टीवी पर रहा है : संभावना मोहंती

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)