Breaking LIVE News: 5 भारतीयों को उठा ले गई चीनी सेना, कांग्रेस विधायक ने पीएमओ को किया ट्वीट

  • Follow Newsd Hindi On  
India breaking news live september 5 Chinese army kidnapped 5 Indians from Arunachal Pradesh coronavirus unlock ipl

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने पांच भारतीयों को अगवा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से पांच भारतीयों को कथित रूप से अगवा कर लिया है।

अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग पीएमओ को टैग कर अपने ट्वीट में दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अगवा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी।


इसके साथ ही विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने की बात कही जा रही है। निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों की जांच करनी चाहिए।

पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. चीन ने कई बार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश भी की है। हाल ही में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। जिसके बाद से तनाव और बढ़ गया है।

Live Blog

4:42PM 05 Sep, 20
ड्रग्स मामले में रिया से पूछताछ करेगी NCB

ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती NCB के सामने कल पेश होंगी।

3:06PM 05 Sep, 20
कल जारी होगा आईपीएल 2020 का शेड्यूल

UAE में 19 सितंबर से शुरू होने वाले IPL 2020 का शेड्यूल कल जारी किया जाएगा। IPL के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ये जानकारी खुद साझा की है।

2:35PM 05 Sep, 20
राजनाथ सिंह की चीन को चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से कड़े शब्दों में कहा है कि र्वी लद्दाख में तनाव का एकमात्र कारण चीनी सैनिकों का आक्रामक रवैया है। राजनाथ सिंह ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

2:00PM 05 Sep, 20
यूपी सरकार ने अतीक अहमद से जुड़ी इमारत गिराई

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अतीक अहमद से जुड़ी इमारत गिराई।

11:41AM 05 Sep, 20
दिल्ली के व्यापारियों-उद्यमियों को बिजली बिल में मिलेगी राहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए निर्धारित बिजली शुल्क से राहत देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

11:10AM 05 Sep, 20
सुशांत केस में एनसीबी का नया खुलासा

रिया चक्रवर्ती प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद, बिक्री, खपत में शामिल: NCB

10:29AM 05 Sep, 20
आज जारी होंगे यूपी बीएड के नतीजे

उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय ने आयोजित कराई थी।

10:09AM 05 Sep, 20
सुशांत केस: शोविक और सैमुअल मिरांडा की हिरासत की मांग करेगा NCB

सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ के लिए एनसीबी शोविक और सैमुअल मिरांडा की 4-6 दिनों की हिरासत की मांग करेगा

9:45AM 05 Sep, 20
भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए कोरोना केस दर्ज किए गए।

9:43AM 05 Sep, 20
भारत-चीन के बीच मध्यस्थता को तैयार ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति बहुत खराब हैं। ऐसे में अमेरिका दोनों देशों की मदद करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

9:40AM 05 Sep, 20
यूपी में शिक्षक भर्ती को मिली मंजूरी

यूपी में सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी मिल गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)