Breaking News LIVE: एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद ऑक्सफोर्ड ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

  • Follow Newsd Hindi On  
breaking-news-updates-mayawati-rebel-mla-suspend-samajwadi-party

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन को बनाने के लिए दुनियाभर में मशक्कत की जा रही है। इस बीच एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca) और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन (Oxford covid-19 Vaccine) के ह्यूमन ट्रायल में शामिल एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद रोक दिया गया है।

एस्ट्राज़ेनेका ने एक ताजा बयान जारी कर कहा है कि यह एक रूटीन रुकावट है, क्योंकि टेस्टिंग में शामिल व्यक्ति की बीमारी के बारे में अभी तक कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया के अन्य वैक्सीन ट्रायल के मुकाबले ये सबसे आगे चल रही थी।


आपको बता दें कि इस समय भारत समेत कई देशों की निगाहें ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पर टिकी हुईं हैं। कई जानकारों का मानना है कि बहुत उम्मीद है कि बाज़ार में सबसे पहले आने वाले वैक्सीन में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की हो। इसलिए दुनियाभर के लोगों की नज़रे ऑक्सफोर्ड के इस ट्रायल पर लगी हुई है।

एक खबर के मुताबिक पूरी दुनिया में चल रहे ट्रायल को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। इस ट्रायल को अब स्वतंत्र जांच के बाद ही फिर से शुरू किया जा सकेगा। वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में हज़ारों लोग शामिल होते हैं और इसमें कई बार कई साल लगते हैं। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में क़रीब 30 हज़ार लोग शामिल हैं।

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह के किसी भी बड़े ट्रायल में बीमार पड़ने की पूरी आशंका है लेकिन इसको ध्यानपूर्वक चेक करने के लिए इसकी स्वतंत्र पुनरीक्षण बहुत ज़रूरी है।” बता दें कि ये दूसरी बार हुआ है जब ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के वैक्सीन के ट्रायल को रोका गया है।


Live Blog

5:06PM 09 Sep, 20
BMC की कार्रवाई से खफा दिखें अनुपम खेर

BMC की कार्रवाई पर बोले अनुपम खेर-कहा किसी का घर इतनी बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है।

4:44PM 09 Sep, 20
कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना

मुंबई: कंगना रनौत के घर पहुंचे करणी सेना के सदस्य, समर्थन में लगाए नारे।

4:25PM 09 Sep, 20
महाराष्ट्र में बदले की भावना का कोई सम्मान नहीं: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में बदले की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता।

4:03PM 09 Sep, 20
भायखला जेल में गुजरेगी रिया चक्रवर्ती की रात, कल होगी जमानत पर सुनवाई

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को बुधवार सुबह मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया है। रिया और उसके भाई शोविक की जमानत याचिका पर मुंबई की विशेष अदालत में कल सुनवाई होगी। 

3:59PM 09 Sep, 20
उद्धव ठाकरे पर फूटा कंगना का गुस्सा

बीएमसी की कार्रवाई से खफा कंगना रनौत ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा।

3:58PM 09 Sep, 20
BMC की कार्रवाई पर कंगना रनौत का ट्वीट- लोकतंत्र की मौत

BMC की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की मौत है।

3:35PM 09 Sep, 20
भारी सुरक्षा के बीच मुंबई में अपने घर पहुंचीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भारी सुरक्षा के बीच मुंबई में अपने घर पहुंचीं, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा।

2:54PM 09 Sep, 20
मुंबई एयरपोर्ट पर शिव सैनिकों ने कंगना को दिखाए काले झंडे

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पर शिव सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन उन्हें काले झंडे दिखाए।

1:51PM 09 Sep, 20
प्रियंका ने भी किया तेजस्वी यादव की मुहिम का समर्थन, बोलीं- रोजगार की लड़ाई में युवाओं का दें साथ

आज प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेजस्वी यादव की मुहिम 9 बजे रात में 9 मिनट का समर्थन करते हुए लिखा, “इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।”

12:18PM 09 Sep, 20
कंगना के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की तैयारी में BMC

अवैध निर्माण तोड़ने के बाद कंगना के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की तैयारी में जुटा BMC।

12:07PM 09 Sep, 20
बीएमसी की कार्रवाई से भड़की कंगना

बीएमसी के कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। कंगना ने इस पर एक बार फिर मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की है।

12:03PM 09 Sep, 20
कंगना के ऑफिस में BMC ने की तोड़फोड़, कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं एक्‍ट्रेस

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार हुआ है।

11:57AM 09 Sep, 20
कंगना के ऑफिस पर चला बीएमसी का बुल्डोजर

बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

11:00AM 09 Sep, 20
BMC ने जारी किया कंगना के ऑफिस को गिराने का नोटिस

कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC का नया नोटिस, मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस।

10:29AM 09 Sep, 20
झारखंड में 15 लाख लोगों को मिलेगा एक रुपये किलो मिलेगा राशन

झारखंड सरकार राज्य के 15 लाख लोगों को अनुदान पर खाद्यान्न देगी। ये वैसे लोग हैं जिनके पास न राशन कार्ड है और न ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उन्हें राशन मिलता हैं। जबकि वे सरकार के मापदंड के मुताबिक राशन पाने के पात्र हैं। अब इन्हें एक रुपए प्रति किलो प्रति लाभुक प्रति माह पांच किलोग्राम खाद्यान्न झारखंड सरकार की ओर से दिया जाएगा। 

10:19AM 09 Sep, 20
iPhone 12 लॉन्च इवेंट 15 सितंबर को, कई नए प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

Apple iPhone 12 Event: दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनी एप्पल 15 सितंबर को अपने हेडक्वॉर्टर में नए आईफोन को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इस इवेंट में और कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

10:17AM 09 Sep, 20
राष्ट्रपति भवन की बैरक में सेना के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

राष्ट्रपति भवन में सुरक्षाकर्मियों की बैरक में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।

10:16AM 09 Sep, 20
बिहार: कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर बहाली को दी मंजूरी

बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों समेत विभिन्न संस्थानों में 2669 नए पदों पर बहाली की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन की मंजूरी मिली। 

10:14AM 09 Sep, 20
लद्दाख तक ही सीमित नहीं है चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश: खुफिया रिपोर्ट

खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड के कई स्थानों पर सीमा समझौते का उल्लंघन किया है। एक अधिकारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर यह जानकारी दी है।चीन का यह उल्लंघन केवल पूर्वी लद्दाख तक ही सीमित नहीं था। अधिकारियों के दावे के मुताबिक चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर 40 किमी तक घुस आए थे, जिन्हें बाद में भारतीय सैनिकों ने भगाया।

10:11AM 09 Sep, 20
24 घंटे के अंदर 1115 मरीजों ने तोड़ा दम

पिछले 24 घंटे के अंदर 1115 मरीजों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 73 हजार 890 हो गई है। कोरोना के अभी 8 लाख 97 हजार 394 एक्टिव केस हैं।

10:11AM 09 Sep, 20
भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार पुहंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार 706 नए मरीज मिले हैं। अब तक कोविड-19 के 43 लाख 70 हजार 129 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

10:07AM 09 Sep, 20
कंगना के ऑफिस के बाहर तैनात भारी पुलिस फोर्स

मुंबई में पाली हिल रोड पर कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।

10:07AM 09 Sep, 20
भगवान राम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, अंतरराष्ट्रीय विमानों का होगा संचालन

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा। इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय विमानों का भी संचालन होगा।

10:05AM 09 Sep, 20
रिया के सपोर्ट में आए कई सेलिब्रिटी

सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आ गए हैं. वे रिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

10:04AM 09 Sep, 20
रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल किया जाएगा शिफ्ट, थोड़ी देर में लेकर जाएगी NCB

रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिया की मंगलवार की रात NCB के लॉकअप में ही गुजरी। आज सुबह रिया को भायखला जेल ले जाया जाएगा। एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि रिया ने ड्रग्स मंगवाने के दिए पैसे, लेकिन ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)