India Post Recruitment 2019: डाक विभाग ने निकाली ग्रामीण डाक सेवक की 1735 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
India Post Recruitment 2019: डाक विभाग ने निकाली ग्रामीण डाक सेवक की 1735 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर ढेरों भर्तियां निकाली हैं। इंडिया पोस्ट कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों के लिए शाखा पोस्टमास्टर (BPM),सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती कराएगा।

इंडिया पोस्ट दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पदों की भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर 5 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक स्थानीय भाषा में निपुणता होनी चाहिए।


आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट है।

वेतनमान : पदों के अनुसार 10,000 से 14,500 रुपये।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।


चयन : योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

जानिए वैकेंसी की पूरी डिटेल

पदों की संख्या- 1735

पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
सर्कल का नाम- पद
झारखंड सर्किल – 804 पद
हिमाचल प्रदेश सर्कल – 757 पद
दिल्ली सर्कल – 174 पद

महत्वपूर्ण तिथि

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत: 6 जून 2019
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2019
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 13 जून 2019
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2019

उम्मीदवार आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline पर जाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)