बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(Bihar School Examination Board) के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में अनुतीर्ण या वैसे छात्र जिन्हें लगता है के उनके अंक कम आए है, उन सभी परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक मौका दे रही है। ऐसे परीक्षार्थी स्क्रूटिनी के लिए आवेदन दे सकते हैं। बोर्ड की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्र 9 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटिनी के आवेदन 9 से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। प्रति विषय के लिए 70 रुपये का भुगतान करना होगा। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन परीक्षार्थी खुद करेंगे, इसके लिए उन्हें अपने शैक्षणिक संस्थान जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www. biharboard.online पर कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समिति की वेबसाइट www. biharboard.online पर apply for scrutiny पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर रौल कोड व रौल नंबर डालें।
- इसके बाद सभी विषयों के अंक के साथ पेज खुलेगा। इसमें विषयों के आगे एक चेक बॉक्स रहेगा। जिस विषय के सामने के बॉक्स में टिक करेंगे, उसका आवेदन हो जाएगा।
- इसके बाद फी पेमेंट के लिए पेज पर उपलब्ध फी पेमेंट बटन को क्लिक कर निर्धारित राशि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें।
शनिवार को जारी हुआ रिजल्ट
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। बिहार बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका था, जब यह रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हुआ।
Bihar Board 10th Result 2019 : जानें मैट्रिक में कितने लड़के और लड़कियां हुए सफल