बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट्स 2019

  • Follow Newsd Hindi On  

हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में किया गया। हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 18 लाख और इंटर में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा और इंटर में 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 2018 में मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते इंटर के नतीजे 6 जून और मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गया था। दोनों नतीजो में देरी हुई थी। इस बार नतीजे अप्रैल-मई माह में जारी करने की योजना है। परीक्षा के नतीजे इस बार भी अप्रैल माह में जारी होने की संभावना है। परिणाम हमारी वेबसाइट न्यूज्ड हिंदी के अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।


बिहार बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र अपने व्यक्तिगत परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। आप इन आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से अपना परिणाम आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए, छात्र नीचे दिए गए आसान प्रोसेस का पालन कर सकते हैं।
1: www.biharboardonline.in या www.biharboardonline.in/Result/index पर
जाएँ
2: बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2019 के लिए लिंक पर क्लिक करें
3: अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, रोल कोड आदि दर्ज करें
4: इसे सत्यापित करने के बाद जानकारी सबमिट करें
5: आपका बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2019 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
6: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेंN


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)