12वीं के परिणाम घोषित करने के बाद आज बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाओं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है, लेकिन अब से कुछ ही घंटों बाद स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप कुमार सिंहा द्वारा परिणाम जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड एक बार 12वीं की तरह सबसे पहले 10वीं का जारी कर इतिहास बनाने वाला है।
10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (BSEB Result 2019) चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 60 हजार छात्रों ने भाग लिया था। बिहार बोर्ड ऐसा पहला बोर्ड होगा जो इतनी जल्दी 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया था। बिहार बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 44 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाया था।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी बैठे थे।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलों करना होगा।
1- सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
3- Bihar 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।
4- रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें।
5- सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं।