सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2019

CBSE 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी कर सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे आएगा।  स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तरह 10वीं के रिजल्ट में कभी भी चौंका सकता है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। चारों के 500 में से 499 अंक थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 3.35 प्रतिशत बेहतर रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 और लड़कों का 85.32 रहा था।


CBSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

स्टेप-1 : cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप – 2 : Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप- 3 : रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
स्टेप – 4 : सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट के खराब हो जाने या सर्वर डाउन हो जाने पर दूसरे विकल्पों के द्वारा भी आप रिजल्ट चेक सकते हैं। आइए उन विकल्पों के बारे में जानते हैं।

myCBSEapp पर करें चेक

विद्यार्थी गूगल प्ले स्टोर से myCBSEapp डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


SMS के जरिये पाएं रिजल्ट

यदि आप वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्रायड, iOS और विंडो पर उपलब्ध UMANG ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)