CGBSE 10th 12th Result 2020: 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी करेगा छत्तीसगढ़ बोर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
JAC Result 2020: झारखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं के रिजल्ट, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

CGBSE 10th and 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड की तरफ से कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी पूरा कर लिया गया है।

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।


बोर्ड ने अभी तक परिणाम घोषणा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बोर्ड के सचिव वीके गोयल के अनुसार इसमें अभी रिजल्ट आने में थोड़ा समय औऱ लगेगा। परीक्षा देने वाले छात्र पहले 18 जून को रिजल्‍ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उम्‍मीद है कि रिजल्‍ट इस सप्‍ताह में कभी भी घोषित किए जा सकते है।

बता दें कि मार्च में कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। इसके बाद परीक्षाओं को लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को फिर से टाल दिया था। इसके बाद से बोर्ड ने तय किया था कि बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएंगी।

Chhattisgarh CGBSE Board Result 2020: Official websites to check result

  • cgbse.nic.in

  • results.cg.nic.in

Chhattisgarh CGBSE Board Result 2020: Third party websites to check result

  • indiaresults.com

  • examresults.com

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीजीबीएसई) हर वर्ष 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। पिछले वर्ष 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए थे। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी। लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। 28 फीसदी परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन से पास हुए थे। साढ़े 3 फीसदी स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।


कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.43 प्रतिशत था और कक्षा 10वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 68.20 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं में योगेन्द्र वर्मा और देवेंद्र साहू ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष रैंक हासिल की थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे इस बार जून माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे।

CGBSE 10th, 12th Results 2020: Here’s how to check scores

– Visit official websites of CGBSE, results.cgbse.nic.in or cgbse.nic.in
– On the homepage, you will see two servers to select to get your result for the 10th and 12th exams.
– Click on ‘High School (10th) Examination Result Year 2020’ or ‘Higher Secondary (12th) Examination Result Year 2020’.
– Enter your CGBSE 10th/12th roll number and click on submit.
– Chhattisgarh Board Results 2020 will be displayed on the screen.
– Download it and take print out of the same for future use.

Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) conducts the 10th and 12th Examinations every year. Chhattisgarh Board 10th Exam 2020 was held in the month of March. Every Year approximately 4.5 lakh students appear in class 10th exam. Last Year (2019), a total of 3,82,955 candidates had appeared for 10th exam out of which 2, 61,177 candidates passed making a pass percentage of 68.2%. The pass percentage of girls was 70.77%. The pass percentage of boys was 65.25%. Nisha Patel of Raigarh had scored 99.33% in class 10th board exam to secure the first rank. She had scored 596/600.

In 2020 Chhattisgarh Board will declare the 10th exam result in the month of June. Students can check the results of the Chhattisgarh Board 10th examination on the official website of the Board i.e cgbse.nic.in and results.cg.nic.in . After the Chhattisgarh CGBSE Class 10th and Class 12th Board Result 2020 will be released.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)