Chhattisgarh Board 10th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board Matric BSEB 10th Result Declared: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

CGBSE 10th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) हर वर्ष 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) के 10वीं परीक्षा का रिजल्ट(Chhattisgarh Board 10th Result 2019) 10 मई को जारी किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी होगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CGBSE 10th Result 2019) चेक कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) conducts the 10th Examinations every year. This year, Chhattisgarh Board 10th Exams 2019 were conducted between 1 March and 23 March. Last Year, 4,42,060 students had registered for class 10th exam. Class 10 pass per cent recorded was 68.6%. In Class 10 examinations, girls have outshone boys with a pass percentage of 69.40% with boys registering just 66%. Class 10 topper was Yagyesh Chauhan with 98.33%. Second topper was Mansi Mishra with 98% and third topper was Anurag Dubey with 97.67%. In 2019 Chhattisgarh Board will declare the 10th exam result in the month of May.


छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) के 10वीं की परीक्षा(CGBSE 10th Exam 2019) का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था। इस परीक्षा में राज्य भर के लगभग 3.88 लाख छात्र शामिल हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कक्षा 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे । 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था। 69.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 66 प्रतिशत लड़के। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में यज्ञेश चौहान ने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।

CGBSE 10th Result ऐसे कर सकेंगे चेक –

  • CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर दिए गए 10th Result और 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भर कर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)