Chhattisgarh Board 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhattisgarh Board 12th Result 2019: कल जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

CGBSE Class 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) हर वर्ष 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीजीबीएसई) के 12वीं परीक्षा का रिजल्ट(Chhattisgarh Board 12th Results 2019) 10 मई को जारी किया जाएगा। CGBSE 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CGBSE 12th Result 2019) चेक कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) conducts class 12th Examinations every year. This year Chhattisgarh Board 12th Exam 2019 were held from March 2 to March 29, 2019. Around 2.66 lakh students appeared for CGBSE Class 12 board examination 2019. Last Year, 2,79,906 students had registered for class 12th board exam and pass percent recorded was 77%. For class 12th, girls (79.40%) had outperformed boys (74.45). Shiv Kumar Pandey stood first in the Class 12 Exams with 98.40 per cent. The second place was held by Sandhya Kaushik of Bilaspur with 97.40 per cent marks whereas the third spot was shared by two students, Shubham Gandarv and Shubham Kumar Gupta with 97.20 per cent marks. In 2019 Chhattisgarh Board will be declaring the 12th exam result in the month of May.


छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 29 मार्च, 2019 के बीच किया गया था, जिसमें लगभग 2.66 लाख छात्र शामिल हुए थे। पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए 2,79,906 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कक्षा 12वीं में77% स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.40 रहा था जबकि लड़कों का 74.45। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में  शिव कुमार पांडेय ने 98.40 अंकों के साथ टॉप किया था।

CGBSE 12th Result 2019: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए results.cg.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए 10th Result और 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भर कर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)