CISCE (सीआईएससीई बोर्ड) Board Result 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
ICSE, ISE Result 2019 : ऐसे चेक करें CISCE 10वीं, 12वीं रिजल्ट

ICSE ISC Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) मंगलवार दोपहर 3 बजे ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जारी किये जाएंगे। इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी, 2019 से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 4 फरवरी, 2019 से शुरू हुई थी। पिछले साल आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2 लाख 84 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। 12वीं में 87699 छात्रों तथा 10वीं में 1,96,971 छात्रों ने नामांकन कराया है।


ISCE ISC Result 2019: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1: www.cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2: 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें।
स्टेप 4: सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

SMS के जरिए  पाएं रिजल्ट

ISCE ISC Result 2019: ISCE और ISC रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है। 10वीं (ICSE) रिजल्ट और 12वीं (ISC) रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए पाने के लिए आपको 09248082883 पर मैसेज करना होगा। आपको 09248082883 पर अपना सात अंकों वाला यूनिक आईडी नीचे दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मैसेज करना होगा।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) साल 1958 में अस्तित्व में आया। लेकिन CISCE बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति साल 1973 में मिली। इसके बाद से सीआईएसई हर साल ISC और ICSE परीक्षा आयोजित करता आया है।


परीक्षा का नाम: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट या ISC परीक्षा 2019

परीक्षा का आयोजक: कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स

3600 से ज्यादा स्कूल हैं इस बोर्ड से संबद्ध

ज्ञात हो कि सीआईएससीई बोर्ड से 3600 से अधिक स्कूल संबद्ध हैं। इसमें दिल्ली एनसीआर में लगभग दो दर्जन स्कूल से अधिक हैं। सीआईएससीई बोर्ड से आइसीएसई के लिए संबद्ध 2400 से अधिक स्कूल तथा आइएससी के लिये 1249 स्कूल संबद्ध हैं।

बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र भी दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 2019 से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगा। इससे आइसीएसई और आइएससी के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर वे फेल हो जाते हैं तो उनको 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा पास करने के लिए साल भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जुलाई में होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

कंपार्टमेंट एग्जाम हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होंगे और रिजल्ट अगस्त में आएगा। 12वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे। 10वीं क्लास के ऐसे छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं।

हर विषय का नंबर जान पाएंगे

10वीं क्लास के छात्र अब हर विषय का अलग-अलग नंबर भी जान सकेंगे। पहले उनको औसत नंबर बताया जाता था। जैसे छात्र विज्ञान का तीन अलग-अलग पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का एग्जाम देते हैं और हर विषय का अधिकतम अंक 100-100 होता है। अभी तक जो मार्कशीट आती थी उसमें तीनों विषय के अलग-अलग मार्क्स नहीं लिखे होते थे, बल्कि तीनों विषय को विज्ञान के अंदर डालकर औसत अंक लिखा होता था। लेकिन अब छात्र इन तीनों पेपर के अलग-अलग नंबर भी जान पाएंगे। इसी तरह छात्र अंग्रेजी के दो पेपर लैंग्वेज और लिटरेचर का नंबर अलग-अलग देख सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)