Gujarat Board Result 2019: गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat Board 12th Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019

Gujarat Board Result 2019: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड( GSEB) हर वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड(जीएसईबी) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट(GSEB SSC 10th Result 2019) के नतीजे मई के अंत में घोषित किये जाएंगे। वहीं जीएसईबी HSC 12वीं के नतीजे भी मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। गुजरात बोर्ड SSC 10वीं रिजल्ट(GSEB SSC 10th Result) आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर ही जाकर अपना रिजल्ट (GSEB SSC 10th/GSEB HSC 12th Result 2019) चेक कर सकते हैं।

जीएसईबी एसएससी परीक्षा( JSEB 10th Exam 2019) का आयोजन मार्च माह में किया गया था। पिछले वर्ष जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। JSEB SSC परीक्षा 2018 में 67.50 फीसदी छात्र पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 63.73 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 72.69 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। पिछले साल 10वीं परीक्षा में सवानी हिल ईश्वरभाई ने 600 में से 594 अंक हासिल कर टॉप किया था।


इस बार गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड 12वीं (GSEB HSC) की परीक्षा का आयोजन मार्च में किया किया गया था। पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (GSEB HSC 12th Exam) में जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में करीब 3.5 छात्रों ने परीक्षा दी थी। करीब 55 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए थे। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (GSEB HSC 12th Exam) में जनरल स्ट्रीम साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 1.34 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें 73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)