HBSE 10th Result 2020: Haryana Board 10वीं का रिजल्ट आज घोषित नहीं होगा

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Board 12th art stream results will be announced soon check here

Haryana Board Results 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) हर साल 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (HBSE Board 10th Results 2020)

हरियाणा बोर्ड (Board of School Education, Haryana, BSEH) आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं करेगा। इससे पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि 8 जून को बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजों का एलान कर देगा।


दरअसल दसवीं का रिजल्ट सिर्फ उन चार विषयों के लिए घोषित किया जाना था जिसके लिए कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के पहले परीक्षा करवाई गई थी।

बता दें कि हर वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 3.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं। पिछले वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड 10वीं में 57.39% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 62.17% और लड़के सिर्फ 53.43% पास हुए थे। चार स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में 500 में से 497 अंक हासिल कर टॉप किया था। झज्जर के हिमांशु, पानीपत के संजू, कैथल की ईशा और जींद की शालिनी को ज्वॉइंट टॉपर घोषित किया गया था। दूसरे स्थान पर भी चार स्टूडेंट्स थे जिन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किए थे। हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे इस बार मई माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे।

Haryana Board of School Education or HBSE conducts the 10th Examinations every year. Haryana Board 10th Exam 2020 was held in the month of March. Every year, approximately 3.5 lakh students appear in the 10th school exam. In 2019, 57.39% of students were passed in the Haryana Board Class 10 examination. Girls had once again outperformed boys by nine percentage points. Compared to 62.17% of girls, only 53.43% of boys had passed. Four students had jointly secured the first position in the Class 10 exams by securing 497 marks each out of 500. Himanshu of Jhajjar, Sanju of Panipat, Isha of Kaithal and Shalini of Jind were declared joint toppers. The second position was also shared by four students who got 496 marks out of 500, while eight students shared the third spot by securing 495 marks each.


According to reports, Haryana Board HBSE 10th Result 2020 will be declared in May. However, the Board has not confirmed the Haryana Board HBSE 10th Result 2020 declaration date. Apart from the official websites, the Haryana Board HBSE 10th Result 2020 will also be available on other private result hosting websites as well as Newsd Hindi’s result page.

हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट: कैसे करें चेक

  • इसके लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

Haryana Board HBSE 10th Result 2020: How to check

Follow the steps given here to download your Haryana Board HBSE 10th Result 2020.

  • Step 1: Visit official website (bseh.org.in) or Newsd’s result dedicated page
  • Step 2: Click on the Haryana Board HBSE 10th Result 2020 given on the homepage
  • Step 3: On next page, enter your exam registration details
  • Step 4: Submit the details
  • Step 5: On next page, check your Haryana Board HBSE 10th Result 2020.

हरियाणा बोर्ड के बारे में

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), आधिकारिक मुख्यालय हरियाणा के भिवानी में स्थित है। बोर्ड वर्ष 1969 में स्थापित किया गया था और 1970 में माध्यमिक स्तर के लिए और 1976 में उच्च माध्यमिक स्तर के लिए अपनी पहली परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड ने वर्ष 1987 में 10+ 2 परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया और बाद में 1990 में स्कूल बोर्ड ने शिक्षा हरियाणा (BSEH) ने वोकेशनल परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया।


HBSE, Haryana Board Results: जुर्माना नहीं भरा तो हरियाणा बोर्ड रोक देगा इन स्कूलों के रिजल्ट

HBSE, Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)