Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019

Haryana Board Results 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) हर साल 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (HBSE Board 10th Results 2019) मई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखे जा सकेंगे।

Haryana Board of School Education or HBSE conducts the 10th  Examinations every year. Haryana Board 10th Exam 2019 were held in the month of March. Every year, approximately 3.5 lakh students take up 10th school exam . In 2018, 51.15 per cent students had passed the Class 10 board exams. The girls had outnumbered boys by securing 55.34 percent result while 47.61 per cent boys remained successful. Kartik of Jind was topper of Class 10, who scored 498 marks out of 500. In 2019 Haryana Board will declare the 10th exam result in the month of May.


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HBSE) हर वर्ष 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल भी हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं(HBSE 10th Exam 2019) 8 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच आयोजित हुए जिसमें कुल 3,85,227 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 2018 HBSE 10 वीं परीक्षा के लिए 3, 64,800 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। वर्ष 2018 में 10वीं में 51.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत  55.34 और लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 रहा था। जिंद के कार्तिक ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया था।

Haryana Board 10th Result 2019: ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/हॉल टिकट नंबर एंटर करें।
  • नंबर सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक कर लें।
  • अब सबमिट बटन प्रेस करें।
  • आपको अपना रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिख जाएगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।

Haryana Board 10th Result 2019: How to Check

  • Visit the official website i.e. bseh.org.in.
  • Input your Registration Number / Hall Ticket Number.
  • Verify the submit information.
  • Submit the form by clicking on the button at the bottom.
  • View and Download Haryana Board Result.


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)