JAC 12th Arts result 2020: झारखंड बोर्ड ने किया JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट का ऐलान, 82.53 फीसदी बच्चे हुए पास

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: स्कूलों में बच्चों को बताया जाएगा सोशल मीडिया का सही उपयोग

JAC 12th Arts result 2020: झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्टस के नतीजे आज शाम 5 बजे जारी कर दिया है। इस बार आर्ट्स संकाय में 82.53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र झारखंड बोर्ड जेएसी की अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि इस बार इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 2,34,363 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें आर्ट्स संकाय की परीक्षा में 129263 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) या झारखंड बोर्ड हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले वर्ष जेएससी 12वीं आर्ट्स एग्जाम में 1,84,384 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 1,47,468 पास हुए थे। जेएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 79.97% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.50 और लड़कों का पास प्रतिशत 77.91 रहा था। 18,130 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन,  96,724 की सेकेंड डिविजन और 32,597 की थर्ड डिविजन आई थी। इस बार जैक की ओर  साइंस, आटर्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी किए गए।

Jharkhand Academic Council (JAC) is expected to declare the Class 12 board arts exam results ( JAC 12th science result 2020 ) is coming today at 1 PM. The JAC 12th arts exams were held in February. Though the art exams were conducted before the COVID-19 lockdown was imposed, the evaluation work was hampered significantly and thus delaying the result declaration. Around 2.34 lakh students are eagerly waiting for JAC Inter result 2020. Jharkhand Academic Council or JAC conducts examinations of the 12th arts stream every year. Last year, Jharkhand Class 12 Arts students secured a pass percentage of 79.97%. Girls secured a pass percentage of 81.50% and outshone boys who secured a pass percentage of 77.91%. A total of 18,130 students got first division, while 96,724 students secured second division marks and 32,597 candidates got third division in the JAC Board Result 2019.


Students can check the results of the JAC 12th arts examination on the official website ( jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in ) of the Board.

इससे पहले 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। बोर्ड ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कॉपी मूल्यांकन का काम देरी से शुरू हुआ। इसलिए रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं क्लास की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुईं थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इनमें देरी हो गई।

इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है। सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से हैं, इनकी संख्या 32960 है। जबकि इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।

इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य में कुल मिलाकर 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहाँ छात्रों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पेपर दिए थे। हर केंद्र के लिए हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जेएसी ने 20 मार्च से पेपरों के मूल्यांकन का संचालन करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़चे प्रकोप के कारण इसे टाल दिया गया।

कैसे चेक करें 12 वीं आर्ट्स का रिजल्ट-

झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं।

12वीं  एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी। JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा। उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है। शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)