Jharkhand Board 12th (Commerce) Result 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं (कॉमर्स) रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Jharkhand Board 12th Result 2019: साइंस में पलामू रहा टॉपर, जानें अन्य जिलों के नतीजे

Jharkhand Board 12th Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) हर साल 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12वीं कॉमर्स परीक्षा का रिजल्ट (JAC 12th Board Commerce Result 2019) 14 मई को जारी कर दिए गए। 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in पर जारी हुए। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (JAC 12th Result 2019) चेक कर सकते हैं।

JAC 12th Result 2019 कॉमर्स में इस बार 70.44% परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल 34686 स्टूडेंट्स में से 7115 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 15428 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1886 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन पास हुए हैं। इस बार कॉमर्स में लड़कियों ने बाजी मारी है। 2019 में 63.68 फीसदी लड़के और 79.07 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।


कॉमर्स के रिजल्ट में पूरे झारखंड में सिमडेगा जिला पहले स्थान पर रहा। वहीं, साहिबगंज जिले का रिजल्ट सबसे बुरा रहा। सिमडेगा  के 89.31 फीसदी बच्चे पास हुए।  जबकि साहिबगंज के सिर्फ 39.56 स्टूडेंट ही परीक्षा में सफल हो सके।

Jharkhand Academic Council or JAC conducts examinations of 12th class every year. JAC 12th Exam 2019 were held between 20th February to 9th March. Every year, approximately 2 lakh students take up 12th exam. In 2018 The Class 12 board exam started from March 1 and ended on April 3. Last Year JAC had declared class 12 commerce stream results on June 7, 2018 in which 67.49% commerce students cleared the exam.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) या झारखंड बोर्ड हर वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी। हर वर्ष JAC 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। 2018 में JAC 12वीं परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थी। पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 7 जून, 2018 को घोषित कर दिया था। कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स में 40,244 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 6,127 प्रथम श्रेणी, 18,267 द्वितीय और 2,770 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की नायाब आरजू ने 87.6 प्रतिशत (438 अंक) अंक लाकर कॉमर्स में राज्य भर में पहला स्थान पाया है।


Jharkhand Board Result 2019: ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन करें।
  • JAC results 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

Jharkhand Board Results 2019: Exam and Result Declaration Date

State Exam Name Exam Date Exam Result Date*
Jharkhand Board Jharkhand 10th Board Exam March 10 to March 21 15th May 2019
JAC Intermediate Board Exam March 8 to March 27 15th May 2019
JAC Intermediate Commerce Result March 8 to March 27 15th May 2019
JAC Intermediate Science Result March 8 to March 27 15th May 2019
JAC Intermediate Arts Result March 8 to March 27 15th May 2019

*Tentative

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)