JAC 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी; साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में इतने बच्चे हुए पास

  • Follow Newsd Hindi On  
JAC 9th Result 2020: झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं के रिजल्ट घोषित, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

JAC 12th Board Exam Result 2020, Jharkhand Board 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट (JAC 12th Board Result 2020) आज जारी हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) या झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) ने इंटर के तीनों संकाय – साइंस (JAC 12th Science Result 2020), आटर्स (JAC 12th Arts Result 2020) और कॉमर्स (JAC 12th Commerce Result 2020) के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं। इस बार साइंस में 59 प्रतिशत, कॉमर्स में 77.37 प्रतिशत और आर्टस में 82.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in.पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (JAC 12th Result 2020) चेक कर सकते हैं।


इससे पहले 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। बोर्ड ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कॉपी मूल्यांकन का काम देरी से शुरू हुआ। इसलिए रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) या झारखंड बोर्ड हर साल 10वीं (JAC 10th Board Exam 2020) और 12वीं कक्षा की परीक्षा (JAC 12th Board Exam 2020) आयोजित करता है।

कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट (how to check Jharkhand Board examination result 2020)

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें
2. JAC results 2020 लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
4. सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक (SSC) और 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस (Arts, Commerce and Science) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) घोषित करता है। हर वर्ष जेएसी 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।


अगर पिछले वर्ष के 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो झारखंड बोर्ड 12वीं या इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम (Jharkhand Board 12th Arts 2019) की परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 79.97% रहा। जेएसी 12वीं कॉमर्स में 57 प्रतिशत स्डूटेंट्स पास हुए थे। वहीं झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट में 70.40% छात्र पास हुए। जेएसी 12वीं परीक्षा के नतीजे इस बार भी मई माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.hindi.newsd.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी। JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है। शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है।

Jharkhand Academic Council or JAC conducts examinations of 12th class every year. Jharkhand Academic Council (JAC) is planning to declare the results of intermediate (Class 12) examinations by the second week of May. Students can check their result at the official website jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in.


JAC 12th Arts result 2020: झारखंड बोर्ड ने किया JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट का ऐलान, 82.53% बच्चे हुए पास

JAC 12th Commerce Result 2020: झारखंड बोर्ड ने जारी किया 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, 77.37% बच्चे हुए पास

JAC 12th Science Result 2020: झारखंड बोर्ड ने घोषित किया 12वीं साइंस का रिजल्ट, 59% बच्चे हुए पास

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)