Jharkhand Board 12th Result 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
JAC Intermediate Results 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019

Jharkhand Board 12th result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12वीं परीक्षा का रिजल्ट(JAC 12th Board Result 2019) 14 मई को घोषित कर दिए गए। 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in.पर जारी किया गया है।

परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JAC 12th Result 2019) चेक कर सकते हैं।

साइंस संकाय में पास प्रतिशत @ 57%

JAC 12th Result 2019 : इस साल साइंस में कुल 94,326 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 53,186 बच्चे पास हुए। पास प्रतिशत 57% रहा।


कॉमर्स संकाय में पास प्रतिशत @ 70.44%

JAC 12th Result 2019 :इस साल कॉमर्स में कुल 35,052 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 33,686 परीक्षा में बैठे। कॉमर्स में 24,436 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण घोषित किये गए। पास प्रतिशत 70.44% रहा।

Science Stream – Division-wise Performance

1st Division – 20447
2nd Division – 30874
3rd Division – 1841

Commerce Stream – Division-wise Performance

1st Division – 7115
2nd Division – 15428
3rd Division – 1886
District-wise Performance


JAC 12th Result 2019 के साथ बोर्ड ने सबसे अच्छा और बुरा प्रदर्शन करने वाले जिलों के नाम भी घोषित किये हैं।

साइंस स्ट्रीम

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला: पलामू
सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाला जिला: पाकुड़

कॉमर्स स्ट्रीम

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला: सिमडेगा
सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाला जिला: साहिबगंज

Jharkhand Academic Council or JAC conducts examinations of 12th class every year. Jharkhand Academic Council (JAC) is planning to declare the results of intermediate (Class 12) examinations by the second week of May. Students can check their result at the official website jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन 8 मार्च से 27 मार्च 2019 में किया गया था। इस वर्ष जेएसी 12वीं की परीक्षा में करीब 3.15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 2018 में जेएसी 12वीं परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थी। पिछले वर्ष जेएसी ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 7 जून, 2018 को घोषित कर दिया था। साइंस में 48.34 प्रतिशत और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। जेएसी ने कक्षा 12वीं आर्ट्स के नतीजे 27 जून, 2018 को घोषित किए थे। 12वीं आर्ट्स में 72.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।


Jharkhand Board 10th Result 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019


Jharkhand Board Results 2019: Exam and Result Declaration Date

State Exam Name Exam Date Exam Result Date*
Jharkhand Board Jharkhand 10th Board Exam March 10 to March 21 15th May 2019
JAC Intermediate Board Exam March 8 to March 27 14th May 2019
JAC Intermediate Commerce Result March 8 to March 27 14th May 2019
JAC Intermediate Science Result March 8 to March 27 14th May 2019
JAC Intermediate Arts Result March 8 to March 27 15th May 2019

*Tentative

JAC Board Results 2019: ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें।
  • JAC results 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

How to check Jharkhand Board Results 2019 online?

  • Step 1: Visit the official website jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in or Newsd’s result dedicated page.
  • Step 2: Go to the relevant result link
  • Step 3: Enter the required details
  • Step 4: Download Jharkhand Board Results 2019.

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.

Jharkhand Board Results 2019: झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)