महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च में कराया गया।

पिछले वर्ष दसवीं बोर्ड (एसएससी) की परीक्षाएं 01 मार्च से शुरू हुई और 24 मार्च तक चली। वहीं 12वीं बोर्ड (एचएससी) की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक चली। हर वर्ष करीब 14 लाख विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं और लगभग 17 लाख विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में बठते हैं। 2018 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 125 विद्यार्थियों ने टॉप किया था। इन सभी स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अगर पिछले साल के 12वीं बोर्ड (एचएससी) रिजल्ट की बात करें तो 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।


महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया था। लड़कियों का पास परसेंटेज 92.36 फीसदी था जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 85.23 फीसदी था।

परीक्षा के नतीजे इस बार मई माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)