Punjab Board Class 10 Results 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab Board 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019

Punjab Board 10th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) हर वर्ष 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Punjab Board 10th Result) बुधवार 8 मई को घोषित कर दिया गया है। पीएसईबी 10वीं रिजल्ट (PSEB 10th result 2019) आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर ही जाकर अपना रिजल्ट (PSEB 10th Result 2019) चेक  कर सकते  हैं।

2019 के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस बार 85.56 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। वहीं पिछली बार 2018 में 57.50 फीसदी ही पास हुए थे। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। नेहा तेजा सिंह समुंद्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। पीएसईबी 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। लड़कियां 90.63 फीसदी पास हुई हैं जबकि लड़के 81.30 फीसदी।


वहीं दूसरे स्थान पर तीन छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। संगरुर के रोबीन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरलीन कौर, आरएस मॉडल स्कूल, लुधियाना की अंकिता सचदेवा, बीसीएम स्कूल की अंजलि इन तीनों ने 99.23% फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं।

पंजाब बोर्ड ने 15 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 3.8 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। 2018 में कक्षा 10 की परीक्षा में 59.47% स्टूडेंट्स पास हुए थे, वहीं कक्षा 12वीं में 65.9% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल 10वी में लुधियान के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। जबकि 97.85 प्रतिशत अंक के साथ जसमीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया था। जबकि लुधियाना की ही अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में टॉप किया था। प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और रिया 98 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे ।

PSEB 10th Result 2019: How to download online


  • Step 1: Visit pseb.ac.in or Newsd’s result page.
  • Step 2: enter the required information
  • Step 3: Download PSEB 10th Result 2019.

PSEB Board 10th result 2019 ऐसे चेक करें:

– पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2019 देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
– इसके बार PSEB Class 10th result 2019/ PSEB Class 12th result 2019 लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
– अब आपको यहां अपना रोल नंबर और नाम भरना होगा और फिर सब्मिट करना होगा।
– अब आपको पंजाब बोर्ड रिजल्ट 10वीं के नंबर सामने आ जाएंगे।
– इसे भविष्य के लिए भी प्रिंट आउट करा के रख लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)