उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल (10th)और इंटरमीडिएट (12th) रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हर वर्ष हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा की परीक्षा का आयोजन करता है। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 और यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में कराया गया। हर वर्ष यूपी हाईस्कूल परीक्षा में करीब 35 लाख और इंटर की परीक्षा में करीब 30 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 75.16 फीसदी और इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी।

हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए थे। इंटर में 78.4% लड़कियां और 67.4% लड़के पास हुए थे। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हुई थीं। पिछले साल परीक्षाओं को लेकर कई विवाद भी सामने आए थे। नकल रोकने के लिए योगी सरकार की सख्ती की वजह से 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  देखे जा सकते हैं


ऐसे देख सकते हैं परिणाम

1: आपको वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा।

2:  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।


4: अब आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑफट ले पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)