India vs England, 1st Test: इन तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

  • Follow Newsd Hindi On  

India vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिस्बेन (Brisbane) में आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया (Team india) एक नई सीरीज  के लिए तैयार है। हालांकि इस बार टीम के लिए सब कुछ नया होगा, जैसा की खुद उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Vice Captain Ajinkya Rahane) कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में जीत अब पुरानी बात हो गई है और अब हमें इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series against Australia)  खासकर ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम के पास जहां प्लेइंग इलेवन (India vs England (IND vs ENG) 1st Test Playing 11) के लिए कम विकल्प मौजूद थे तो वहीं चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के पास कई विकल्प हैं। पांच फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की तुलना में यहां की परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी और यही वजह है कि उसे अंतिम एकादश चुनने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आइए हम भी एक नजर डालते हैं और समझते हैं कि खिलाड़ियो को मैदान में उतारा जा सकता है।


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

मेहमान टीम इंग्लैंड कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि इस टीम के साथ बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी भी जुड़े हैं, जो श्रीलंका के दौरे पर नहीं थे। हालांकि, जॉनी बेयरेस्टो और सैम कुर्रन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)