IND vs ENG 1st Test LIVE Score: दूसरे सत्र में इंग्लैंड की जोरदार वापसी, स्कोर: 140/2

  • Follow Newsd Hindi On  

IND vs ENG 1st Test LIVE Score:

02:13 PM: दूसरे सत्र का खेल खत्म: दूसरे सत्र में इंग्लैंड की जोरदार बल्लेबाजी। बिना कोई विकेट गंवाए टीम ने 73 रन बना लिए। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी पूरी हुई। रूट अपने पचासवें अर्धशतक से पांच रन दूर। 57 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर: 140/2 डोम सिबली (53) और जो रूट (45)

44 ओवर के बाद इंग्लैंड 100/2: इंग्लैंड ने 44 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 22 और डोम सिबली 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


40 ओवरों के बाद इंग्लैंड 86/2: इंग्लैंड ने लंच के बाद संभलकर खेलते हुए 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट (12) और डोम सिबली (35) क्रीज पर हैं।

लंच तक इंग्लैंड 67/2 : इंग्लैंड टीम ने पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जो रूट 4 और सिबली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन ने रोरी बर्न्स (33) को पंत के हाथों कैच आउट कराया, जबकि बुमराह ने लॉरेंस (0) को LBW किया।

11:58 AM- लंच तक इंग्लैंड 67/2: इंग्लैंड टीम ने पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जो रूट 4 और सिबले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन ने रोरी बर्न्स (33) को पंत के हाथों कैच आउट कराया, जबकि बुमराह ने लॉरेंस (0) को LBW किया।


11:45 AM बुमराह ने लॉरेंस को भेजा पविलियन: जसप्रीत बुमराह ने 26वें ओवर की चौथी गेंद पर डेनियल लॉरेंस LBW आउट किया। इस तरह इंग्लिश बल्लेबाज खाता खोलने से पहले ही आउट हो गया। इंग्लैंड 63/2, जो रूट मैदान पर हैं।

11:30 AM –अश्विन ने बर्न्स को किया चलता अश्विन ने भारत की विकेटों की तलाश पूरी की। पारी के 24वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने रोरी बर्न्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। बर्न्स ने 60 गेंदों में 33 रन बनाए। स्कोर 63/1,

11:15 AM: इंग्लैंड की फिफ्टी: 19.3 ओवरों में इंग्लैंड की हाफ सेंचुरी पूरी हुई। रोरी बर्न्स और सिबले मैदान पर जमे हुए हैं। भारत ने दबाव तो बनाया है, लेकिन उसके अभी भी पहले विकेट की तलाश है।

11:05 AM:  7.2 ओवर में आया पहला चौका: इंग्लैंड को पहली बाउंड्री के लिए 7.2 ओवर लग गए। सिबले ने आर. अश्विन की गेंद पर चौका लगाते हुए टीम के लिए बाउंड्री का खाता खोला।

11:00 AM: ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं: बुमराह और ईशांत ने अब तक इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स (2) और सिबले (7) पर जबरदस्त दबाव बनाया है। यही वजह है कि अब तक इन दोनों के बल्ले से कोई भी बाउंड्री नहीं निकली है।

10:00 AM:  5 ओवर के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 10 रन है. डॉम सिब्ले 20 गेंदों में 2 और रॉरी बर्न्स 11 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09: 45AM: 2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन है। डॉम सिब्ले 9 गेंदों में 0 और रॉरी बर्न्स 3 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09: 30 AMपहले दिन का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड की पारी का आगाज रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले कर रहे हैं। भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत इशांत शर्मा ने की है।

09:08-AM  : भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदी

09:06 AM: इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरन

09:02AM: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

नई दिल्ली :  भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले ही अक्षर पटेल घुटने की चोट की वजह से भारत की प्लेइंग इलेवन में शाहबाज नदीम को मौका दिया गया है। यह उनका दूसरा मैच है। इशांत शर्मा की वापसी हो गई है। अश्विन और वाशिंगटन सुंदर दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।

बल्लेबाजी ऑर्डर ब्रिस्बेन टेस्ट वाला ही है। ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं। कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। कोविड-19 के कारण लंबे ब्रेक के कारण भारत में एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है और इसके लिए उसका प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)