IND vs SL: पुणे T20 में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से धोया, सीरीज पर जमाया कब्जा

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs SL: पुणे में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से धोया, सीरीज पर जमाया कब्जा

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पुणे में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 78 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई।

श्रीलंका की पारी भारत के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिक नहीं सकी और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। भारतीय पारी में केएल राहुल ने 54 और शिखर धवन ने 52 रन बनाए थे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली (17 गेंदों पर 26) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेकिन वह शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। पांडे और ठाकुर ने 14 गेंदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से चाइनामैन लक्षण संदाकना सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए।


ज्ञात हो कि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पुणे में तो भारत ने श्रीलंका पर 78 रनों से बड़ी जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।


इंदौर टी-20 : भारत ने किया साल का विजयी आगाज

श्रीलंकाई थल सेना के गाजाबा रेजिमेंट में शामिल हुए थिसारा परेरा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)