IND vs WI: जमैका में 257 रनों से जीता भारत, वेस्टइंडीज 2-0 से किया क्लीन स्वीप

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs WI: जमैका में 257 रनों से जीता भारत, वेस्टइंडीज 2-0 से किया क्लीन स्वीप

किंग्सटन। भारत ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यहां सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की क्लीन स्वीप कर ली। भारत ने एंटिगा में पहला टेस्ट मैच 318 रनों से जीता था। भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के अब 120 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे और विंडीज को उसकी पारी पहली पारी में महज 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारत ने विंडीज को फॉलोऑन न देने का फैसला किया और दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के साथ उतरी।


भारत ने दूसरी पारी चार विकेट खोकर 168 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 468 रनों की मजबूत चुनौती रखी। वेस्टइंडीज की टीम 468 रनों के लक्ष्य के जवाब में अपनी दूसरी पारी में 59.5 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।

कप्तान विराट कोहली की बतौर कप्तान यह 28वीं टेस्ट जीत है और इसके साथ वह टेस्ट में सर्वाधिक मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने बतौर कप्तान 27 टेस्ट मैच जीते थे।

वेस्टइंडीज ने मैच के चौथे दिन लंच के बाद चार विकेट पर 145 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन लंच के बाद मेजबान टीम 65 रन और जोड़कर 210 रन पर ढ़ेर हो गई।

मेजबान वेस्टइंडीज की ओर से उसकी दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल ने 16, क्रैग ब्रैथवेट ने 3, डारेन ब्रावो ने 23, रोस्टन चेज ने 12 और शिमरोन हेटमेयर ने एक, शामर ब्रूक्स ने 50, जेर्मेन ब्लैकवुड ने 38, कप्तान जेसन होल्डर ने 39, जेहमर हेमिल्टन ने शून्य, रकीम कॉर्नवाल ने एक, केमार रोच ने पांच और शेनन गेब्रियल ने नाबाद शून्य रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन, ईशांत शर्मा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।

हनुमा विहारी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। विहारी ने पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए थे।


रिकार्ड: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने बुमराह

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)