India Weather Update: दिल्ली -एनसीआर में 15 जून तक मौसम रहेगा सुहाना, नहीं चलेगी लू

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi ncr weather update

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी जानकारी शेयर की है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल लू के थपेड़ो से राहत मिलती रहेगी।

इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थाानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत से अब पूर्व की ओर बढ़ने लगा है।


शुक्रवार रात तक इस प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत पर कम हो जाएगा और इसके असर की वजह से 13 जून तक किसी किसी दिन हल्की बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि 8 जून से 11 जून के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटिग्रेड की वृद्धि होगी।

हालांकि तापमान 39-40 डिग्री तक ही पहुंचेगा। इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। 10 जून के आस-पास जब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम बनेगा और मध्य प्रदेश की ओर इसके मूवमेंट से यूपी के जरिए दिल्ली, एनसीआर में नमी बढ़ेगी।

इस सिस्टम की वजह से दिल्ली, एनसीआर में 11 जून की शाम से 13 जून तक हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 जून को सिस्टम अपने चरम पर होगा।


इस वजह से 12 जून को 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी।

इस दौरान यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की बात कही गई है। इस क्षेत्र में हल्की बारिश और बादल छाए रहने के कारण 15 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति नहीं बनेगी और लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)