Indian Army 2021 Revised schedule: भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  

Indian Army 2021 Revised schedule: भारतीय सेना (Indian Army) में जाकर देश सेवा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से देशभर के विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेकर युवा इंडियन आर्मी (Indian Army) में जा सकते हैं।

MP Army Rally 2021: मध्य प्रदेश के आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले में आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती रैली 20 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। रैली का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास में आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


Indian Army Rally Secunderabad:भारतीय सेना की तरफ से तेलंगाना के सिकंदराबाद में 18 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच सेना भर्ती की रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में किसी राज्य के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इस संबंध में इंडियन आर्मी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं।

HP Indian Army Bharti rally 2021: इंडियन आर्मी की तरफ से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में रैली आयोजित की जा रही है. यह रैली 1 मार्च 2021 को ऊना के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 है।

वहीं, विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शिमला में रैली आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


Indian Army Assam Recruitment: इंडियन आर्मी की तरफ से असम के जोरहट, माजुली, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर और नॉर्थ लखीमपुर सहित कई जिलों में रैली आयोजित की जा रही है। इच्छुक युवा इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

Indian Army Rally West Bengal: भारतीय सेना की तरफ से वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए यहां के युवा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सिपाही के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)