भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा करियर

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारत के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मुंबई के साउथ होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवराज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं। युवी विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं। युवी BCCI से जीटी-20 (कनाडा) और आयरलैंड व हॉलैंड में यूरो टी-20 स्लैम में खेलने के बारे में बातचीत करेंगे, क्योंकि उन्हें इन सभी लीग में खेलना का ऑफर मिला है।


37 वर्षीय युवराज सिंह ने पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।  उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

बता दें, युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। युवी ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 मैचों में कुल 98 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 53 रन रहा। युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे। लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।

कैसा रहा युवराज सिंह का करियर (Yuvraj Singh Career)

12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह को टीम इंडिया के सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शुमार किया जाता है। उन्‍होंने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया।


  • युवी ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नॉट आउट रहते हुए 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 169 रन रहा। उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं।
  • वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह ने 304 मैच की 278 पारियों में 40 बार नॉट आउट रहते हुए 36.56 की औसत से 8701 रन बनाये। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन रहा। उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाए। वनडे में युवी के नाम 111 विकेट है।
  • टी-20 इंटरनेशनल में युवी ने 58 मैचों की 51 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 28.02 की औसत से कुल 1177 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77* रन रहा। उन्होंने 8 अर्धशतक जमाए। गेंदबाजी में उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं।
  • आईपीएल करियर की बात करें तो युवी ने 132 मैचों की 126 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 24.77 की औसत से 2750 रन बनाये हैं। बेस्ट स्कोर 83 रन रहा है। आईपीएल में युवी ने 27 फिफ्टी ठोके हैं। इसके अलावा 36 विकेट भी चटकाए हैं।

T20I में एक ओवर में 6 छक्के और सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

वर्ष 2007 के टी-20  वर्ल्ड कप में युवराज ने एक ओवर में छह छक्‍के लगाने का करिश्मा कर दिखाया था। युवराज ने इंग्‍लैंड के गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर इस कारनामे को अंजाम दिया था। टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी युवराज के ही नाम है।


युवराज के संन्यास के ऐलान को सुनकर भावुक हुईं मां, पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले युवी

पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं Yuvraj Singh, जानिए युवी की 10 खास बातें…

युवराज के संन्यास पर कैफ ने शेयर की यादगार तस्वीर, बताया- सबसे महान मैच विनर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)