भारतीय इतिहासकार ने जीता इजराइल का प्रतिष्ठित डेन डेविड अवॉर्ड, मिलेंगे साढ़े 3 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
Israel's Prestigious Den David Award For Indian Historian Sanjay Subrahmanyam

देश के जानेमाने इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रारंभिक आधुनिक युग के दौरान एशियाई, यूरोपीय और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के लोगों के बीच अंतर-सांस्कृतिक संपर्क पर काम के लिए उन्हें इस साल के डेव डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सामरिक विश्लेषक के. सुब्रमण्यम के बेटे और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर के भाई संजय ने वृहत इतिहास में अपने काम के लिए ‘अतीतकालीन’ श्रेणी में यह अवॉर्ड जीता है। वह इस श्रेणी में 10 लाख अमेरिकी डॉलर का अवॉर्ड शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केनेथ पोमेरांज से साझा करेंगे। इस रकम को आधा कर भारतीय मुद्रा में तब्दील करें तो यह साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा होता है।


ज्ञात हो कि सुब्रह्मण्यम दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट किया। उन्होंने एक आर्थिक इतिहासकार के रूप में शुरुआत की, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीतिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक इतिहास पर काम किया।सुब्रह्मण्यम ने 16 किताबें लिखी हैं और लगभग इतने ही संपादित किए हैं। पश्चिमी और गैर-पश्चिमी इतिहास के विषय पर काम करने वाले सुब्रह्मण्यम का लेखन अन्य विद्वानों की तुलना में इतिहास की वृहत और संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

बता दें कि डेन डेविड पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक बहुमूल्य पुरस्कारों में से एक है। यह वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय एवं मानवतावादी विषयों में अहम उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को दिया जाता है। हर वर्ष  तीन कालखंडों के लिए इस पुरस्कार की एक नई थीम चुनी जाती है, जो उन उपलब्धियों की पहचान करता है जिससे अतीत के ज्ञान का विस्तार हो, या वर्तमान का समाज समृद्ध हो या फिर दुनिया के भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प हो।


ई-कचरे से बने होंगे 2020 ओलंपिक के मेडल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)