कोरोना लॉकडाउन में लोग सबसे ज्यादा देख रहे पॉर्न, भारतीय अव्वल

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना लॉकडाउन में लोग सबसे ज्यादा देख रहे पॉर्न, भारतीय अव्वल

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। घरों में बंद लोग मनोरंजन के तमाम साधन ढूंढ़ रहे हैं। टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म खंगाल रहे हैं। सरकार ने कई पुराने धारावाहिक भी दोबारा से शुरू किए हैं, लेकिन एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसने सबको चौंका दिया है। इस रिपोर्ट की मानें तो दुनिया के तमाम देशों में पोर्न की मांग बढ़ गई है। इतना ही नहीं, पॉर्न देखने में दुनिया भर के देशों में भारत लीड कर रहा है। तीन हफ्ते के लॉकडाउन में भारत से एडल्ट साइट्स विजिट करने वालों का ट्रैफिक 95 फीसदी बढ़ा है।

दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट पॉर्न हब के आंकड़ों की मानें तो लॉकडाउन के बाद एकदम से पोर्न बेवसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है। डेटा दिखाता है कि भारत (जो सबसे तेजी से उभरने वाला स्मार्टफोन मार्केट है) में मार्च के आखिर में आधिकारिक पाबंदियों के शुरू होने से पहले ही पॉर्न कंटेंट देखने में 20 फीसदी का उछाल आ गया था। हालांकि कई भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अनेक एडल्ट साइट्स को ब्लॉक भी किया है, लेकिन उनका कंटेंट अब भी मिरर डोमेंस पर देखा जा सकता है।


आंकड़ों के मुताबिक 17 मार्च से फ्रांस में लॉकडाउन शुरू होने के बाद यहां ट्रैफिक में 40% की बढ़ोतरी हुई, वहीं जर्मनी में 22 मार्च से लॉडाउन शुरू होने के बाद एडल्ट साइट पर 25% का उछाल पाया गया। साथ ही इटली में लॉकडाउन के दौरान 55% की बढ़त और रूस में 56% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब से यहां पर पोर्न देखने वालो की संख्या में 95 फीसद की बढोत्तरी हो गई है।

भारत के अलावा इन देशों में भी बढ़ा क्रेज

भारत के अलावा और भी देशों पर नजर डालें तो वो भी कम नहीं है। रिपोर्ट में पता चलता है कि लॉकडाउन के चलते भारत, जर्मनी, फ्रांस, रूस, स्पेन, साउथ कोरिया, अमेरिका मे एडल्ट वेबसाइट की ट्रैफिक में काफी ज़्यादा उछाल रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान ये भी पहली बार हुआ कि एडल्ट साइट्स ने अपने व्यूअर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया।


नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र- पोर्न साइटों पर तुरंत लगे प्रतिबंध


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)