India’s Most Valuable Celebrity list: ब्रैंड वैल्यू के मामले में अक्षय कुमार ने सलमान-शाहरुख को किया पस्त, देखिए पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

India’s Most Valuable Celebrity list: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मोस्ट वैल्युएबल सेलिब्रिटी (Valuable celebrity) की लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर्स (Bollywood actors) में टॉप पर हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 118.9 मिलियन डॉलर है और ओवरऑल इंडिया की रैंकिंग में वह दूसरे नंबर हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर क्रिकेटर विराट कोहली है। यह रिपोर्ट Duff & Phelps Celebrity Brand Valuation की स्टडी में सामने आई है।

ब्रांड वैल्यू की लिस्ट (List of brand value) हाल ही में लगातार चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) 237.7 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ साल 2020 में भी सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे हैं।

इस लिस्ट में 2020 के टॉप 10 मूल्यवान सेलिब्रिटी को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि क्रिकेटर विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर ही रहे हैं। लेकिन इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट तक को शामिल किया गया है।


Duff & Phelps में किस स्टार को मिली कौन सी जगह?

Duff & Phelps के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन के 2020 के अनुसार इस लिस्ट में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी जगह मिली है। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay kumar) की ब्रांड वैल्यू 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 118.9 मिलियन डॉलर रही है इसके साथ ही अक्षय दूसरे स्थार पर रहे हैं।

रणवीर सिंह ( Ranveer singh) की बात करें तो 102.9 मिलियन डॉलर के साथ एक्टर ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। 51.1 मिलियन डॉलर के साथ शाहरुख खान इस लिस्ट में चौथे स्थान पर विराजमान हैं। जबकि दीपिका पादुकोण को 50.4 मिलियन डॉलर के वैल्यू के साथ पांचवा स्थान मिला है।

दीपिका के तुरंत बाद आलिया भट्ट को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। 48 मिलियन डॉलर के साथ एक्ट्रेस को छठी सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी माना गया है। लागातार एक से एक नायाब फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस लिस्ट में आलिया के साथ छठा नंबर ही शेयर किया है। जबकि 2019 में आयुष्मान 10वें नंबर पर थे यानि कि इस बार एक्टर की लिस्ट में उछाल हुआ है।


देखिये मोस्ट वैल्युएबल सेलिब्रिटी लिस्ट-

दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान 45 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस साल लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंचे हैं। जबकि 2019 में उनको छठा नंबर मिला था। ऋतिक रोशन की बात की जाए तो इस साल टॉप 10 में एंट्री पा ली है। एक्टर की ब्राण्ड वैल्यू 39.4 मिलियन डॉलर है।

यह स्टडी भारत के सबसे वैल्युएबल सिलेब्स पर की गई है जो कि उनके प्रॉडक्ट एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो और सोशल मीडिया प्रजेंस पर आधारित है। इसमें यह भी देखा गया कि इन सिलेब्स की ब्रैंड वैल्यू रैंकिंग और एंडोर्समेंट पर कोरोना का कितना असर हुआ। इस स्टडी में 20 सिलेब्स की ब्रैंड वैल्यू आंकी गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)