भारत को मिली तीसरी वैक्सीन, रूस की Sputnik V को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

भारत की ड्रग नियामक संस्था ने सोमवार देर रात कोविड-19 की रूस में बनी वैक्सीन स्पुतनिक V को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी दे दी।अख़बार ने रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फ़ंड (आरडीआईएफ़) के हवाले से यह जानकारी दी है।

इससे कुछ ही घंटों पहले भारतीय एक्सपर्ट पैनल ने कोरोना संक्रमण के आपातकालीन मामलों में स्पुतनिक V के इस्तेमाल को मंज़ूरी देने की सिफ़ारिश की थी।


इसी के साथ अब भारत के कोविड-19 के ख़िलाफ़ जंग में तीन वैक्सीन हैं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया और ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राजेनेका के सहयोग से बनी कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पुतनिक V । रूस की स्पुतनिक V को अब भारत समेत 60 देशों में मंज़ूरी मिल चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)