इंडिगो का मुनाफा चौथी तिमाही में 401 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)| किफायती हवाई उड़ान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 401.2 फीसदी बढ़ गया।

 एयरलाइन कंपनी के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में इंडिगो का निवल मुनाफा 589.6 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 117.6 करोड़ रुपये था।


2018-19 की चौथी तिमाही में संचालन से प्राप्त कंपनी के राजस्व में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35.9 फीसदी का इजाफा हुआ।

बीती तिमाही में कंपनी का राजस्व 7,883.3 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5,799.1 करोड़ रुपये था।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में इंडिगो का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 93 फीसदी घटकर 156.1 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का निवल मुनाफा 2,242.4 करोड़ रुपये था।


इंडिगो के सीईओ रोनाजोय दत्त ने एक बयान में कहा, “भारत में वित्त वर्ष 2019 एयरलाइन उद्योग के लिए काफी कठिन रहा है क्योंकि ईंधन की कीमतें ऊंची रही और रुपये में कमजोरी बनी रही। इसके अलावा काफी प्रतिस्पर्धा का वातावरण रहा।”

इंडिगो के बेड़े में 31 मार्च 2019 तक 217 विमान थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)