इंडिगो का सर्वर डाउन, हवाईअड्डों पर लगीं कतारें

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| विमानन कंपनी इंडिगो का सोमवार को सर्वर डाउन हो गया, जिसके बाद देशभर में हवाईअड्डों पर उससे यात्रा करने वाले यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमारा सिस्टम सुबह से डाउन है। जिस कारण सभी एयरपोर्ट्स पर हमारी कंपनी का कामकाज नहीं हो पा रहा है। इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”

बाजार हिस्सेदारी और फ्लीट साइज में सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह इस बारे में यात्रियों को मौजूदा स्थिति की जानकारी दे रही है।


विमानन कंपनी की प्रतिदिन लगभग 1,500 उड़ानें हैं, जो 60 घरेलू और 23 अंतर्राष्ट्रीय शहरों को जोड़ती हैं। कंपनी के पास लगभग 245 विमान हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)