इंडिगो विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतरा

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| कुवैत जा रहे एक इंडिगो विमान में स्मोक अलार्म बजने के कारण शुक्रवार को यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान भरने के तत्काल बाद आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

 हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने कार्गो सेक्शन में एक स्मोक अलार्म देखा और लगभग 30 मिनट बाद एक आपात लैंडिंग के लिए लौट आया।


विमान ने रात लगभग 1.20 बजे उड़ान भरी थी। विमान में 150 यात्री सवार थे।

उड़ान के यात्रियों को एक दूसरे विमान में बैठाया गया, जिसने कुवैत के लिए सुबह तड़के 4.30 बजे प्रस्थान किया।

विमानन कंपनी के अनुसार, पायलट ने कार्गो कंपार्टमेंट में स्मोक अलार्म देखा और एहतियातन उसने चेन्नई वापस लौटने का निर्णय लिया।


विमान के उतरने के बाद उसकी जांच की गई और अलार्म झूठा पाया गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)