वर्ल्ड बैंक के प्रमुख पद की दौड़ में भारतीय मूल की इंदिरा नूई

  • Follow Newsd Hindi On  
Indira Nooyi of Indian origin in race for World Bank
विश्वबैंक के अध्यक्ष पद के लिए व्हाइट हाउस पेप्सिको कम्पनी की पूर्व सीईओ इन्दिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा है। 63 वर्षीय नूई का जन्मभारत में हुआ था।12 साल तक पेप्सिको सीईओ रहने के बाद साल 2018 के अगस्त में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ख़बरों की मानें तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ‘नूई को प्रशासनिक सहयोगी’ बताया है। इवांका विश्वबैंक के नये प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं।
विश्वबैंक प्रमुख के चयन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। ऐसादेखा गया है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर अंतिम निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर भी हो जाते हैं, हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है की ट्रंप प्रशासन द्वारा नामित किए जाने पर नूई अपने नामांकन को स्वीकार करेंगी या नहीं।
इवांका ने ट्वीट कर में इंदिरा नूई को ‘मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत’ बताया है और उनका का नाम विश्वबैंक के संभावित उत्तराधिकारी के पद के लिए आगे किया है। ज्ञात हो कि विश्वबैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया है कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे और निजी अवसंरचना से जुड़ी निवेश कंपनी से जुड़ेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)